27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज से मुजफ्फरपुर में पांच दिवसीय आत्मनिर्भर मेला, उद्योग मंत्री करेंगे उद्घाटन

Five-day self-reliant fair in Muzaffarpur from today

मुजफ्फरपुर: आत्मनिर्भर बिहार बनाने और सूक्ष्म, लघु व कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पांच दिवसीय आत्मनिर्भर उद्योग मेला का आगाज़ आज गुरुवार से हो रहा है. मेला का उद्घाटन बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा करेंगे. इस अवसर पर नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, विधान पार्षद बंशीधर बृजवासी और महापौर निर्मला साहू भी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी. बेकार चीजों से कमाल, मिट्टी के बर्तन और लहठी का लाइव प्रदर्शन मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया ने बुधवार को परिषद के कक्ष में हुई बैठक में मेले की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मेले का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और महिलाओं द्वारा किए जा रहे घरेलू एवं कुटीर उद्योगों को बाज़ार उपलब्ध कराना है. मेले में किलकारी के बच्चों द्वारा एक अनूठा लाइव प्रदर्शन होगा, जिसमें दिखाया जाएगा कि कैसे घर की बेकार चीजों से एक से बढ़कर एक उपयोगी सामान बनाए जा सकते हैं. इसके साथ ही, चाक पर मिट्टी के बर्तन और लहठी बनाते हुए भी कलाकार नज़र आएंगे. स्टॉलों पर दिखेगी बिहार की आत्मनिर्भरता की झलक इस मेले में विविध प्रकार के स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें कोल्हू के कच्ची घानी शुद्ध सरसों का तेल, महिलाओं द्वारा बनाए गए रेडीमेड गारमेंट, खिलौने, बेला उद्योग क्षेत्र से किसानों के उपयोग में आने वाले कृषि यंत्र, चापाकल, प्लास्टिक के बिजली पाइप, पानी पाइप, पानी टंकी, साइकिल उद्योग, सोलर एनर्जी, हार्डवेयर, प्लास्टिक सूतली, आटा, मैदा, सूजी, मसाला, अचार, पापड़, अगरबत्ती, चायपत्ती, प्लास्टिक चटाई और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से जुड़े उत्पाद प्रमुख होंगे. मनोरंजक कार्यक्रमों का भी होगा आयोजन मेले के दौरान हर शाम सांस्कृतिक और जागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा: 23 मई: शाम 7:00 बजे से उर्वशी ठाकुर की गजल संध्या. 23 मई: शाम 6:00 बजे से किलकारी के बच्चों द्वारा अनुपयोगी एवं बेकार चीजों से सामान बनाने का प्रदर्शन. 24 मई: शाम 6:00 बजे से राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद, पटना द्वारा जागरूकता कार्यक्रम और ज्ञानदीप के बच्चों द्वारा विभिन्न नृत्य नाटिका का प्रस्तुतीकरण. 25 मई: शाम 6:00 बजे से संस्कार भारती द्वारा लोकनृत्य, झिझिया और सामाचकेवा का प्रस्तुतीकरण. 26 मई: समापन समारोह.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel