24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Girls Missing: मुजफ्फरपुर से गायब पांच लड़कियां यूपी में बरामद, पवन एक्सप्रेस से जा रही थी दिल्ली

Girls Missing: सकरा थाना क्षेत्र के चकरावे मनियारी गांव से सोमवार को करीब 11 बजे दिन में नसरा प्रवीण, साहिन प्रवीण, फरजाना प्रवीण, नेहा प्रवीण एवं साना प्रवीण एक साथ घर से निकली थी. शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजन परेशान हो गये.

Girls Missing: मुजफ्फरपुर. सकरा थाना क्षेत्र के चकरावे मनियारी गांव से गायब एक बालिग सहित पांच लड़कियों को पुलिस ने कुछ ही घंटों में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद रेलवे स्टेशन से मंगलवार को बरामद कर लिया. बरामद सभी लड़कियों को परिजन के साथ सकरा थाना लाया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि देर रात तक लड़कियों के पहुंचने की संभावना है. बताया गया कि सकरा थाना क्षेत्र के चकरावे मनियारी गांव से सोमवार को करीब 11 बजे दिन में नसरा प्रवीण, साहिन प्रवीण, फरजाना प्रवीण, नेहा प्रवीण एवं साना प्रवीण एक साथ घर से निकली थी. शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजन परेशान हो गये.

लड़की के मामा ने देर रात थाना में दिया आवेदन

गायव लड़कियों के मामा मुरौल प्रखंड के बोअरिया गांव निवासी इबरार राजा ने सोमवार की रात करीब 10 बजे सकरा थाना में आवेदन देकर बच्चियों के बरामद करने की गुहार लगायी. आवेदन मिलने के बाद थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने मामले को गंभीरता से लिया.

प्रयाग राज स्टेशन पर पवन एक्सप्रेस से लड़कियां मिलीं

सकरा पुलिस ने रेल पुलिस एवं रेल विभाग के कर्मचारियों से सम्पर्क साधा. उसके बाद पुलिस को उक्त लड़कियों को ढोली रेलवे स्टेशन से पवन एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होने का सुराग मिला. उसके बाद पुलिस ने आरपीएफ एवं जीआरपी से संपर्क साधा. रेल प्रशासन ने ट्रेन में स्कार्ट कर रहे रेल पुलिस को मामले से अवगत कराया. रेल पुलिस ने पांचों लड़कियों को प्रयाग राज रेलवे स्टेशन पर खड़ी पवन एक्सप्रेस ट्रेन की सामान्य बोगी से सकुशल बरामद कर लिया.

काम की तलाश में घर से निकली थीं लड़कियां

चकरावे मनियारी गांव से एक साथ गायब पांच लड़कियां रोजगार की तलाश में घर से निकलने की बात कही है़ लड़कियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस के अनुसार, लड़कियां मैट्रिक की परीक्षा दी है. परीक्षा ठीक से नहीं हुआ. इसी को लेकर सभी लड़कियां एक साथ रोजगार की तलाश में दिल्ली के लिए निकली थी. थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि लड़कियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा.

Also Read: नीतीश की इस योजना से बिहार में बना स्वरोजगार का माहौल, 44 हजार से ज्यादा युवा बने उद्यमी

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel