प्रतिनिधि, बंदरा प्रखंड क्षेत्र में दो जगहों पर शनिवार को हुई अगलगी में पांच घर व करीब दो एकड़ खेत में लगी गेहूं की फसल जल गयी. मतलुपुर के करमैठा में शनिवार को आग लगने से राजेश पासवान, अनिल पासवान, अरुण पासवान, वीरेंद्र पासवान और सुरेंद्र पासवान के घर और सभी सामान जल गया. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना के समय कई लोग घर बंद कर गेहूं कटनी करने गये हुए थे. सूचना पर बदहवास होकर पहुंचे लोग अपने जले आशियाने को देखकर दहाड़ मारकर रोने लगे. जब तक लोग आग बुझाने का प्रयास करते, तब तक आग की तेज लपटों ने कई घरों को अपनी आगोश में ले लिया. आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया. सूचना पर हत्था पुलिस भी पहुंची और मामले की छानबीन की. उधर, शनिवार की दोपहर बंदरा के फुदेना चौक के समीप गेहूं के खेत में बिजली की चिंगारी से आग लग गयी. लोगों की तत्परता से आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने से गौतम ठाकुर के करीब दो एकड़ और शत्रुघ्न सहनी के तीन कट्ठा की गेहूं की तैयार फसल जल गयी. घटनास्थल पर सीओ अंकुर राय और पियर थाने की पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की. सीओ अंकुर राय ने बताया कि मतलुपुर के करमैठा में पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता का चेक दे दिया गया. वहीं बंदरा मामले को लेकर बिजली विभाग को तार पोल दुरुस्त करने एवं कृषि विभाग को आगे की कार्रवाई करने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है