27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरैया में आगलगी में पांच घर जले, एक व्यक्ति की झुलसने से मौत

सरैया में आगलगी में पांच घर जले, एक व्यक्ति की झुलसने से मौत

:: गोपीधनवत गांव में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

फोटो

प्रतिनिधि, सरैया जैतपुर थाना क्षेत्र के गोपीधनवत गांव में बुधवार की देर रात्रि लगभग एक बजे शॉर्ट सर्किट से लगी आग में पांच घर जल कर राख हो गये. आगलगी के दौरान सामान निकालने के क्रम में एक वृद्ध व्यक्ति की जलने से मौत हो गयी. मामले में स्थानीय मुखिया पति सह पैक्स अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की देर रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में उषा देवी, मनोज पासवान, उर्मिला देवी, रूबी देवी और गौतम कुमार के घर जल गये. घर में बक्सा में नगद रुपया और कुछ गहना रखे होने को लेकर बक्सा निकालने के क्रम में ऊषा देवी के पति सुरेंद्र पासवान आग की चपेट में आ गये. जब तक स्थानीय लोग उनको आग से बाहर निकालते, सुरेंद्र बुरी तरह आग में झुलस चुके थे. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंची सरैया और करजा थाना की फायर ब्रिगेड टीम स्थानीय लोगों के सहयोग से काबू पाया. तब तक सभी का घर जल गया था. आग बुझने के बाद सुरेंद्र पासवान का अर्ध जला हुआ शव बरामद किया गया. घटना की सूचना पर विधायक अशोक कुमार सिंह, पूर्व जिला पार्षद शत्रुध्न सहनी सहित अन्य जन प्रतिनिधियों ने घटनास्थल पहुंच पीड़ितों को सांत्वना दिया. निजी कोष से सहायता की. वहीं सीओ के अवकाश में रहने को लेकर बीडीओ सरैया डॉ भृगुनाथ सिंह ने पीड़ितों के बीच प्राथमिक सरकारी सुविधा मुहैया कराया. जैतपुर थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि सुरेंद्र पासवान के शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel