सरैया. थाना क्षेत्र के तिलक पकड़ी गांव में अचानक अज्ञात कारणों से लगी आग से पांच घरों के जलने से लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी. सरैया थाना की फायर ब्रिगेड गाड़ी के खराब होने के कारण सूचना पर पहुंची पारू थाना की फायर ब्रिगेड टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया. तब तक दिलीप सिंह, राजेश्वर सिंह, नीतू देवी सहित पांच घर जल गये. अगलगी की घटना में कपड़े, जीवनोपयोगी सामान, बाइक, साइकिल, अन्न, भूस्खार सहित कुछ नगद जल गये. लोगों ने बताया कि दिलीप सिंह के घर में अज्ञात कारणों से लगी आग के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सरैया थाना की फायर ब्रिगेड की गाड़ी खराब होने व पारू थाना की गाड़ी के पहुंचने में लगे समय के कारण पांच घर जलकर नष्ट हो गये. मामले में राजस्व अधिकारी को बार बार फोन करने पर फोन नहीं उठाने के कारण बात नहीं हो सकी. स्थानीय स्तर पर पीड़ितों की मदद की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है