मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना इलाके के शेखपुर में शुक्रवार की देर शाम छेड़खानी की एक घटना ने गंभीर रूप ले लिया, जब विरोध करने पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस हिंसक झड़प में दोनों ओर से कुल पांच लोग घायल हो गए. इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घायल परिजन के अनुसार, एक युवती के साथ हुए छेड़खानी की घटना का विरोध करने पर आरोपित पक्ष ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी. देखते ही देखते मामला बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे. दोनों पक्ष के पांच लोग घायल हैं. मेडिकल प्रभारी थानेदार सरवरी खातून ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है