25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेहरुन्निशा हत्याकांड में पति सहित पांच नामजद

मेहरुन्निशा हत्याकांड में पति सहित पांच नामजद

प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के झींगहा गांव में शुक्रवार की शाम पीट-पीटकर मेहरुन्निशा की हुई हत्या के 24 घंटे बाद भी आरोपी पति मो कलीमुल्ला उर्फ मुन्ना पुलिस की पकड़ से बाहर है. हालांकि मामले में शनिवार को मृतका के पिता सरैया थाना क्षेत्र के ज़ुझारपुर अम्बारा निवासी मो तस्लीम के बयान पर दामाद मो कलीमुल्ला उर्फ मुन्ना, ससुर मो नसीम, सास खैरन निशा, ननद रवीना खातून के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गयी. इसके बाद पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है. कहा गया है कि मेहरुन्निशा की शादी कलीमुल्ला उर्फ मुन्ना से न्यायालय में हुई थी. शादी के बाद से ही दहेज के लिए उसे ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे. साथ ही मारपीट भी की जाती थी. इसके लिए कई बार स्थानीय स्तर पर पंचायती भी हुई थी. बावजूद इसके ससुराल वालों का रवैया नहीं बदला. इससे तंग होकर उसकी पुत्री मायके चली आयी. इधर, नौ अप्रैल को उसका दामाद मो कलीमुल्ला उर्फ मुन्ना विदाई कराने आया और जबरन लड़की को साथ ले जाने की जिद करने लगा. तभी मोबाइल पर उसकी पुत्री के चचेरा ससुर मो सइम का कॉल आया कि उनकी बेटी की शादी है. इसलिए बहू को भेज दिया जाये. तब उनकी बातों पर भरोसा कर बेटी को दामाद के साथ विदा कर दिया. 12 अप्रैल की देर शाम सूचना मिली कि दामाद समेत ससुराल वालों ने मेहरुन्निशा की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. इसके बाद वे सपरिवार वहां पहुंचे, तो बेटी का शव पड़ा हुआ था. एफआइआर में कहा गया है कि मेहरुन्निशा को पांच बच्चे हैं, जो उसकी मौत के बाद से लापता हैं. उसके पिता ने सभी बच्चों की हत्या की भी आशंका जतायी है.

थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel