वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजे जाने के लिए जंक्शन से लीची के लोड होने की रफ्तार तेज हो गयी है. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर जंक्शन से पिछले 15 दिनों में दूसरी बार पूरी क्षमता (फुल लोड) वीपी के साथ 24 टन लीची लेकर पवन एक्सप्रेस मुंबई के लिए रवाना हुई. यह इस सीजन में मुजफ्फरपुर से मुंबई के लिए भेजी गई लीची की एक और बड़ी खेप है. बताया जा रहा है कि इस बार बागों से ””””””””चायना लीची”””””””” की खेप जंक्शन तक पहुंचने लगी है. इसके चलते लीची के लदान की रफ्तार में वृद्धि हुई है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस विशेष पार्सल वैन में 24 टन लीची को सावधानी पूर्वक पैक कर भेजा गया है, ताकि मुंबई पहुंचने तक उसकी ताजगी और गुणवत्ता बनी रहे. बता दें कि अब शाही लीची की खेप धीरे-धीरे खत्म हो रही है. आंकड़ों के तहत अब तक रेलवे की ओर से तीन सौ टन लीची भेजा जा चुका है. लीची का सीजन जून के मध्य तक चलना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है