एक पिकअप चालक गिरफ्तार, दूसरा पुलिस को देख हुआ फरार रेवा रोड में बखरा चौक पर की गयी कार्रवाई, आरोपी से पूछताछ प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र में एनएच-722 रेवा रोड में बखरा चौक पर रविवार की सुबह थानाप्रभारी सुभाष मुखिया के नेतृत्व में पुलिस ने दो पिकअप से 882 लीटर विदेशी शराब जब्त की़ शराब अलमारी में छिपाकर लायी जा रही थी़ कार्रवाई के दौरान एक पिकअप चालक को गिरफ्तार किया गया. वहीं एक चालक फरार हो गया. गिरफ्तार चालक की पहचान वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के भगवानपुर पकड़ी निवासी मिथलेश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस गिरफ्तार चालक से शराब की तस्करी में संलिप्त अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी सुभाष मुखिया ने बताया कि दो पिकअप से अलमारी में छिपाकर विदेशी शराब की खेप लाये जाने की मिली सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बखरा चौक पर रविवार की सुबह नाकाबंदी कर दो पिकअप को जब्त कर लिया़ एक चालक फरार हो गया. वहीं दूसरे चालक मिथलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. जब्त पिकअप में रखी अलमारी की तलाशी लेने पर 98 पेटी (882 लीटर) रॉयल स्टैग विदेशी शराब बरामद की गयी़ साथ ही बताया कि मामले में एसआइ संतोष कुमार ठाकुर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है