प्रतिनिधि, कुढ़नी कुढ़नी के पूर्व विधायक रहे स्व. साधु शरण शाही व स्वतंत्रता सेनानी 34वीं पुण्यतिथि शनिवार को मनायी गयी. इस दौरान चंद्रहट्टी इंटर कॉलेज परिसर स्थित साधु शरण शाही की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. पूर्व विधायक साधु बाबू के पौत्र व वीआइपी पार्टी के नेता निलाभ कुमार ने कहा कि साधु बाबू का जीवन प्रेरणादायक रहा है. युवा काल में ही देश की आजादी के लिए आंदोलन करते हुए जेल गये. आजादी के बाद जेपी आंदोलन के समय करीब डेढ़ वर्षों तक जेल में रहे. उन्होंने जीवनभर गरीबों, वंचितों की आवाज को उठाते रहे. उनके लिए लड़ते रहे. कुढ़नी के विधायक रहते हुए 24 मई 1991 में उनका निधन हो गया. उन्होंने अपना जीवन विधानसभा क्षेत्र वासियों की सेवा में समर्पित कर दिया. निलाभ ने कहा कि मैं साधु बाबू के पदचिह्नों पर चलते हुए कुढ़नी विधानसभा की आवाज हमेशा बुलंद करता रहूंगा. मौके पर दिनेश कुमार, सुनील सिंह, सोनू कुमार, पवन झा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है