मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू ने छात्रों को बड़ी राहत देते हुए टीडीसी स्पेशल पार्ट-2 की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब विद्यार्थी गुरुवार से शुरू होने वाली परीक्षा से ठीक एक दिन पहले, यानी बुधवार दोपहर 3 बजे तक, 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म जमा कर सकेंगे. इस संबंध में विवि ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है. सोमवार को ””छात्र संवाद”” कार्यक्रम में पहुंचे कई विद्यार्थियों ने फॉर्म भरने से वंचित रह जाने की शिकायत की थी. छात्र हित में तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया था. विवि ने छात्रों की मांग पर विचार करते हुए यह विस्तार दिया है. गुरुवार से शुरू हो रही परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं. इस विस्तार से उन छात्रों को आखिरी मौका मिलेगा जो अपनी पढ़ाई पूरी करने के बावजूद फॉर्म भरने से चूक गए थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है