22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यातायात पुलिसकर्मियों को गर्मी से राहत, मिले 165 धूप के चश्मे

Found 165 sunglasses

यातायात पुलिसकर्मियों को गर्मी से राहत, मिले 165 धूप के चश्मे मुजफ्फरपुर. शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए चिलचिलाती धूप में ड्यूटी कर रहे यातायात पुलिसकर्मियों को अब गर्मी से कुछ राहत मिलेगी. उनकी सेहत को ध्यान में रखते हुए, ट्रैफिक पुलिस ने 165 धूप के चश्मों की खरीदारी की है. इससे पहले, 125 जवानों को धूप से बचाव के लिए छाते भी दिए जा चुके हैं. यह चश्मा मंगलवार को शहर के सभी 44 ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात जवानों के बीच वितरित किया जाएगा. यह चश्मा तेज धूप में जवानों की आंखों को सूखने और धूल-कणों से बचाएगा, साथ ही आंखों को ठंडक भी प्रदान करेगा. ट्रैफिक थानेदार इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा यातायात पुलिस को लगातार आधुनिक बनाया जा रहा है. जवानों को यातायात नियंत्रण का प्रशिक्षण देने के लिए राज्य से बाहर भी भेजा जा रहा है. इसके साथ ही, उनके शारीरिक हावभाव (बॉडी पोस्चर) में भी बदलाव किया जा रहा है, जिसके लिए उनका ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है. उन्हें हेलमेट और रेडियम लगी छड़ी भी दी गई है. इसके अतिरिक्त, जवानों को बॉडी वार्न कैमरे से भी लैस किया गया है. उन्होंने बताया कि धूप में जवानों के बीमार पड़ने की आशंका को देखते हुए पहले उन्हें छाते दिए गए थे और अब धूप के चश्मे प्रदान किए जा रहे हैं. फोटो कैप्शन: यातायात पुलिसकर्मियों के लिए खरीदे गए धूप के चश्मे. (दीपक 28)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel