प्रतिनिधि, मोतीपुर बरूराज पुलिस ने छापेमारी कर थाना क्षेत्र के बिरहिमा गांव से बीते दिनों कैलाश मल्लिक की हत्या के मामले में नामजद पांच लोगों में से चार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में राज कुमार मल्लिक, मिथुन कुमार, सूरज कुमार एवं नन्हक मल्लिक शामिल हैं. मालूम हो कि विगत शुक्रवार को गांव खरीद-बिक्री करने के विवाद को लेकर सगे भाई ने कैलाश मलिक को धारदार हथियार से मारकर जख्मी कर दिया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. बताया कि सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है