23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुदान के लिए चार संबद्ध कॉलेजों ने नहीं किया आवेदन, आठ को जल्द मिलेगी राशि

अनुदान के लिए चार संबद्ध कॉलेजों ने नहीं किया आवेदन, आठ को जल्द मिलेगी राशि

:: कुल 16 कॉलेजों को वित्तीय वर्ष 2014-17 के लिए अनुदान राशि प्राप्त

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय से संबद्ध 17 अनुदानित कॉलेजों में से चार ने अभी तक सरकार से मिले अनुदान के लिए आवेदन ही नहीं किया है. वहीं कुल 16 कॉलेजों को वित्तीय वर्ष 2014-17 के लिए अनुदान राशि प्राप्त हुई है, जिसमें से विश्वविद्यालय अब जल्द ही आठ कॉलेजों को यह राशि जारी करने जा रही है. इन कॉलेजों के शिक्षक-कर्मचारियों की नियुक्ति सहित अन्य प्रक्रियाओं की जांच पूरी हो चुकी है. इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि 16 कॉलेजों के लिए अनुदान आया है, लेकिन उनमें से केवल 12 ने ही विश्वविद्यालय को अपनी डिमांड भेजी थी. सरकार के निर्देशों के अनुरूप आवश्यक कागजातों की जांच के बाद 8 कॉलेजों को स्वीकृति दे दी गयी है, और जल्द ही उन्हें राशि भेजी जाएगी. वहीं, चार अन्य कॉलेजों के कागजात में कुछ कमियां पायी गयी हैं, जिनकी डिमांड संबंधित कॉलेजों से की गयी है. त्रुटियां दूर होते ही इन कॉलेजों को भी राशि जारी कर दी जाएगी. एक कॉलेज को अभी तक सरकार से अनुदान राशि प्राप्त नहीं हुई है.

अनुदान वितरण के लिए पांच सदस्यीय कमेटी

काॅलेजाें काे अनुदान वितरित करने के लिए कुलपति के आदेश पर पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है. कमेटी के अध्यक्ष कुलानुशासक प्राे. बीएस राय है, जबकि सचिव इंसपेक्टर ऑफ काॅलेज प्राे. राजीव कुमार बनाए गए हैं. कमेटी में डीएसडब्ल्यू प्राे. आलाेक प्रताप सिंह के साथ ही फाइनेंस ऑफिसर और लाॅ ऑफिसर सदस्य के रूप में शामिल किए गए हैं.

सरकार की सख्त हिदायत

सरकार ने विश्वविद्यालय को राशि भेजते समय यह सख्त हिदायत दी है कि केवल योग्य शिक्षक-कर्मचारियों को ही अनुदान राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाए. हालांकि, कॉलेज की डिमांड के अनुसार ही विश्वविद्यालय से अनुदान राशि भेजी जाएगी, और किस शिक्षक या कर्मचारी को कितनी राशि मिलेगी, यह तय करना कॉलेज प्रबंधन का काम होगा. यह स्थिति उन कॉलेजों के लिए चिंता का विषय है जिन्होंने अभी तक अनुदान के लिए आवेदन नहीं किया है, जबकि अन्य कॉलेज जल्द ही इस वित्तीय सहायता का लाभ उठा सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel