24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोलर लाइट में लापरवाही: चार एजेंसियों पर पौने दस लाख का जुर्माना

Four agencies fined Rs 10 lakh

– खराब लाइटों को दुरुस्त न करने की शिकायतों के बाद की गई कार्रवाई मुख्य संवाददाता,मुजफ्फरपुर जिले में सोलर लाइट लगाने में लापरवाही बरतने वाली चार एजेंसियों पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी नवीन कुमार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कुल नौ लाख 66 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है. यह कार्रवाई समय पर कार्य पूरा न करने और खराब लाइटों को दुरुस्त न करने की शिकायतों के बाद की गई है.जिला पंचायती राज पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि चारों एजेंसियां जिले के 16 प्रखंडों की सभी पंचायतों में सोलर लाइट लगाने का कार्य कर रही हैं. विभाग द्वारा जून तक शत-प्रतिशत लक्ष्य निर्धारित किए जाने के बावजूद, एजेंसियों द्वारा कार्य में अपेक्षित तेजी नहीं दिखाई गई. जांच में योजना के क्रियान्वयन में अत्यधिक देरी पाई गई, जिसके चलते यह जुर्माना लगाया गया है.इसके अतिरिक्त, पंचायतों से यह भी शिकायतें मिल रही थीं कि सोलर लाइट लगने के बाद खराब हो गईं और एजेंसियों द्वारा उन्हें ठीक नहीं किया गया, जिससे वार्डों में अंधेरा छाया रहा। ग्रामीणों की शिकायतों के आधार पर छानबीन के बाद, प्रतिदिन 10 रुपये के हिसाब से जुर्माना लगाया गया है.जिन एजेंसियों पर जुर्माना लगाया गया है, उनमें एमएस आइटीआइ पर 11 हजार 642 रुपये, श्री साविर सोलर पर 23 हजार 642 रुपये और दो लाख आठ हजार 951 रुपये, फोटोनिक्स पर छह लाख 35 हजार 837 रुपये और केएलके पर 14 हजार 796 रुपये शामिल हैं. जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि जुर्माने की राशि की वसूली की जाएगी और सभी संबंधित एजेंसियों को इससे अवगत करा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Kumar
Prabhat Kumar
I am working as a chief reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on district administration, political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel