पीड़ितों ने आठ लाख की संपत्ति जलने का किया दावा प्रतिनिधि, मनियारी शाहपुर मरीचा पंचायत के वार्ड नौ स्थित महादलित टोले में गुरुवार की रात आग लगने से चार घर जल गये़ घर सहित सारा सामान जलने से लोग खुले में रहने को विवश हो गये है़ं बताया गया कि अगलगी की सूचना सरपंच राम नरेश पासवान ने मनियारी थानेदार देवब्रत कुमार व फायर ब्रिगेड को दी. सकरा से मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. सरपंच ने बताया कि अगलगी में शंकर पासवान, देवेंद्र पासवान, नागेंद्र पासवान व सुरेंद्र पासवान का घर जल गये है़ं वहीं घर में कपड़ा, जमीन के दस्तावेज, बर्तन, अनाज समेत आठ लाख से ज्यादा की संपत्ति जलने का दावा किया गया है़ पीड़ितों ने थाने में आवेदन देने की बात कही है. सरपंच ने सीओ से पीड़ितों के बीच सहायता राशि अविलंब देने की मांग की है. पीड़ितों के समक्ष रहने और खाने का संकट हो गया है़ प्रशासन से अविलंब सहायता की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है