24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरैया थाने के पूर्व चौकीदार समेत चार शराब धंधेबाज गिरफ्तार

सरैया थाने के पूर्व चौकीदार समेत चार शराब धंधेबाज गिरफ्तार

: उत्पाद विभाग की टीम ने की कार्रवाई, देसी व विदेशी शराब बरामद संवाददाता, मुजफ्फरपुर फोटो :: दीपक 21 उत्पाद विभाग की टीम ने सरैया थाने के पूर्व चौकीदार अतरौलिया निवासी दीपू राय को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 17 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है. थानेदार दीपक कुमार सिंह व इंस्पेक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी है. इसके अलावा मुसहरी थाना क्षेत्र के प्रहलादपुर वार्ड नंबर आठ से फूल कुमारी देवी, अहियापुर थाना क्षेत्र के चंदवारा वार्ड नंबर – 12 से रवि कुमार और काजीमोहम्मदपुर थाना के आमगोला प्रजापिता ब्रह्माकुमारी से रोहित कुमार को दो लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं, गोबरसही ब्रह्मस्थान के समीप एक मकान के पीछे बाथरूम की दीवार तोड़कर रखा 12 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया. अहियापुर थाना क्षेत्र के शाहाबाद गांव स्थित लीची गाछी से 39 कार्टन विदेशी शराब व बीयर बरामद किया गया. हालांकि, दोनों मामले में शराब धंधेबाज की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. थानेदार दीपक कुमार सिंह का कहना है कि गोबरसही से जो शराब बरामद हुआ है, उसमें अब तक की जांच में मकान मालिक की संलिप्तता सामने नहीं आयी है. मकान मालिक पिछले ढाई माह से बाहर में है. उसके घर के पीछे बाथरूम की दीवार को तोड़कर शराब की खेप रखी गयी थी. धंधेबाज को चिन्हित किया जा रहा है. वहीं, अहियापुर से जो लीची बगान से शराब बरामद की गयी है. इसमें भी धंधेबाज शराब अनलोड करके भाग निकले थे. उनको भी चिन्हित करके गिरफ्तार किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel