22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पागल कुत्ते का आतंक, जेल चौक पर दो बच्चों समेत चार को किया घायल

Terror of mad dog, four people including two children injured

::: शहर में लगातार आवारा कुत्तों का शिकार हो रहे हैं लोग, अब तक कई बच्चे व लोगों की हो चुकी है मौत

::: शहर से सटे ग्रामीण इलाके में भी कुत्ते के आतंक से दहशत में है पब्लिक, प्रशासनिक सख्ती की ढिलाई

वरीय संवाददाता ,मुजफ्फरपुर

शहर के वार्ड नंबर 45 स्थित जेल चौक अमरूद बगान मोहल्ले में एक पागल कुत्ते के आतंक से स्थानीय लोग दहशत में हैं. मंगलवार की शाम हुए हमले में दो बच्चों समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाये गये. इस घटना से मोहल्ले में भय का माहौल है और लोग नगर निगम से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पागल कुत्ता अचानक लोगों पर हमला करने लगा. हमले में घायल होने वालों में दो बच्चे और दो वयस्क शामिल हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि पिछले कुछ समय से क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ा है. घटना के बाद, स्थानीय निवासियों ने नगर निगम से डॉग कैचर वैन का नंबर उपलब्ध कराने की अपील की है. ताकि, ऐसे कुत्तों को पकड़ा जा सके. हालांकि, नगर निगम की ओर से तत्काल कोई नंबर जारी नहीं किया जा सका है.

बॉक्स :: कुत्तों पर लगाम लगाने की तैयारी में नगर निगम

दूसरी तरफ, मुजफ्फरपुर नगर निगम आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाने के लिए सक्रिय हो गया है. जानकारी के अनुसार, नगर निगम इसी महीने एक ऐसी एजेंसी के चयन में जुटा है जो आवारा कुत्तों की नसबंदी करने के साथ-साथ उन्हें एंटी-रेबीज इंजेक्शन भी लगायेगी. उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक एजेंसी का चयन कर लिया जायेगा और उसके बाद आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए ठोस कदम उठाये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Devesh Kumar
Devesh Kumar
I am working as a senior reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on nagar nigam political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel