संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना के अखाड़ाघाट बांध शेखपुर निवासी दिनू कुमार सिंह को शेयर बाजार में रुपये लगाकर मोटी रकम कमाने का झांसा देकर 1.21 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी है. मामले को लेकर पीड़ित ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया है कि बीते 30 मई को उनको टेलीग्राम पर आर रिया नाम से एक मैसेज आया. इसके बाद आर रिया ने उसको एक ग्रुप में एड किया. फिर, उसको शेयर बाजार में रुपये लगाकर मोटी रकम कमाने का झांसा दिया गया. उनकी बातों में आकर वह यूपीआइ के माध्यम से 1.21 लाख रुपये तीन बजार में भेज दिया. यह रुपये राहुल गुर्जर, ओम प्रकाश और निखिल परिहार के खाते में गया. पैसा लेने के बाद आर रिया ने उसको ग्रुप से ब्लॉक कर दिया. इसके बाद उसे साइबर फ्रॉड के द्वारा ठगी किये जाने का एहसास हुआ. फिर, 30 मई को वह साइबर कंट्रोल पर इसकी शिकायत की. :: होटल बुक कराने के नाम पर खाते से 35 हजार उड़ाए मुजफ्फरपुर. शहर के भगवानपुर सर गणेश दत्त नगर निवासी संतोष कुमार से होटल बुक कराने के नाम पर साइबर अपराधियों ने 35 हजार रुपये की ठगी कर ली है. मामले को लेकर उसने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया है बीते दो जून को परिवार के सदस्यों के साथ उज्जैन मंदिर के दर्शन की योजना बना रहा था. इस बीच वह ऑनलाइन एक वेबसाइट पर जाकर होटल बुक करने लगा. सारा डिटेल्स लेने के बाद वह ऑनलाइन रुपये मंगवा लिया. कुल 35 हजार रुपये यूपीआइ के माध्यम से भेज दिया. इसके बाद उधर से कुछ नहीं बोला गया. पैसा वापस करने को कहा तो कुछ रिप्लाई नहीं दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है