24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में इन छात्रों को मिलेगा मुफ्त शिक्षा का मौका, जानें आवेदन करने की अंतिम तिथि

Bihar News: मुजफ्फरपुर में आरटीई के तहत निजी स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 10 अप्रैल तक पंजीकरण किया जा सकता है. पात्र बच्चों के लिए यह सुनहरा अवसर है, जिसमें सरकार निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करा रही है. सत्यापन के बाद स्कूल आवंटन होगा.

Bihar News: मुजफ्फरपुर में RTE(शिक्षा का अधिकार अधिनियम) के तहत निजी स्कूलों में नामांकन प्रक्रिया के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को मुफ्त शिक्षा का अवसर देने के लिए सरकार ने यह पहल की है. शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पहली कक्षा में प्रवेश के इच्छुक बच्चों को 10 अप्रैल तक ज्ञानदीप पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा.

सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, 25 मार्च से 10 अप्रैल तक पंजीकरण, 26 मार्च से 12 अप्रैल तक दस्तावेजों का सत्यापन और 15 अप्रैल को ऑनलाइन स्कूल आवंटन किया जाएगा. इसके बाद 16 से 25 अप्रैल के बीच चयनित बच्चों का नामांकन संबंधित स्कूलों में किया जाएगा.

कैसे करें आवेदन?

अभिभावकों को ज्ञानदीप पोर्टल पर अपने मोबाइल नंबर के साथ पंजीकरण कराना होगा. फॉर्म भरने के दौरान माता-पिता का आधार कार्ड अनिवार्य रूप से सत्यापित किया जाएगा, जबकि बच्चे के आधार कार्ड का सत्यापन वैकल्पिक रहेगा. पंजीकरण के बाद छात्रों को यूजर ID मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भेजी जाएगी, जिससे वे आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकें.

किन्हें मिलेगा लाभ?

सर्व शिक्षा अभियान के DPO सुजीत कुमार दास के अनुसार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय के वे बच्चे, जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय एक लाख रुपये तक है, इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा, अन्य जातियों के वे बच्चे भी पात्र होंगे, जिनके माता-पिता की वार्षिक आय दो लाख रुपये से कम है.

क्या हैं आवश्यक दस्तावेज?

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • माता-पिता/अभिभावक का आधार कार्ड
  • बच्चे का आधार कार्ड
  • रंगीन फोटो

कौन से बच्चे कर सकते हैं आवेदन?

इस योजना के तहत वे बच्चे पात्र होंगे, जिनकी उम्र 1 अप्रैल 2025 तक छह साल से अधिक होगी और जिनका जन्म 2 अप्रैल 2018 से 1 अप्रैल 2019 के बीच हुआ है.

ये भी पढ़े: हनी सिंह के गाने को लेकर बढ़ा विवाद, नीतू चंद्रा की याचिका पर पटना हाईकोर्ट में इस दिन होगी सुनवाई

सरकार की इस पहल से हजारों गरीब और वंचित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी, जिससे उनका भविष्य उज्जवल होगा. अभिभावकों को समय पर पंजीकरण कराने की सलाह दी गई है, ताकि वे इस अवसर का लाभ उठा सकें.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel