जंक्शन पर पकड़ी गयी, जम्मू पुलिस संग अभिभावक जीआरपी थाना पहुंचे
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जम्मू के गांधी नगर थाना में दर्ज गुमशुदगी की शिकायत के बाद लापता लड़की को जीआरपी मुजफ्फरपुर टीम ने मुजफ्फरपुर जंक्शन से पकड़ लिया. जम्मू पुलिस लगातार लड़की की लोकेशन से उसे ढूंढ़ रही थी. मुजफ्फरपुर पहुंचने की सूचना मिलते ही स्थानीय जीआरपी को इसकी जानकारी दे दी गयी.
ऑनलाइन गेमिंग की लत,
लड़का यूपी का
जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार की टीम ने जंक्शन पर उस लड़की को पकड़ लिया. यह मामला ऑनलाइन गेमिंग के जरिये हुई दोस्ती का है. लड़की उसके बाद घर से भागकर लड़के से मिलने चली आयी थी. लड़का यूपी के किसी जिले का रहने वाला है. गुरुवार की देर रात पीएसआइ मान सिंह के नेतृत्व में जम्मू पुलिस की टीम लड़की के अभिभावकों के साथ मुजफ्फरपुर पहुंची.जीआरपी मुजफ्फरपुर द्वारा लड़की को सौंपे जाने के बाद जम्मू पुलिस की टीम वापस शहर लौट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है