मुजफ्फरपुर.
सरकारी विद्यालयों में सोमवार से सुबह 6.30 बजे से स्कूल खुलेंगे. यह व्यवस्था एक जून तक लागू रहेगी. शिक्षा विभाग ने बढ़ते गर्मी को देखते हुए हुए सरकारी विद्यालयों के समय में बदलाव किया है. प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयाें का संचालन सुबह 6.30 बजे से दाेपहर 12.20 बजे तक हाेगा. माध्यमिक शिक्षा निदेशक साहिल ने जारी आदेश में कहा कि गर्मी की छुट्टी से पूर्व तक सुबह की पाली में कक्षाएं चलेंगी. जिसकी समय के साथ गाइड लाइन जारी की गयी है. सुबह 6:30 बजे – विद्यालय शुरूसुबह 6:30 – 7:00 – प्रार्थना व अन्य गतिविधियां सुबह 7:00 – 7:40 – गणित विषय का रिविजनसुबह 7:40 – 8:20 – भाषा हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू , संस्कृत का रिविजनसुबह 8:20 – 9:00 – विज्ञान, पर्यावरण विषय का रिवीजनसुबह 9:00 – 9:40 – टिफिन, मिड डे मीलसुबह 9:40 – 10:20 – सामाजिक विज्ञान विषयों का रिविजनसुबह 10:20 – 11:00 – गणित विषय का रिविजनसुबह 11:00 – 11:40 – भाषा हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू , संस्कृत का रिवीजनसुबह 11:40 – दाेपहर 12:20 – बच्चों के रुचि के अनुसार खेलकूद एवं अन्य गतिविधिदोपहर 12:20 – 12:30 – प्रधानाध्यापक दैनिक कार्य की समीक्षा व शिक्षकों की बैठकडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है