मुजफ्फरपुर.
सहरसा व अमृतसर के बीच चलने वाली सहरसा-अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस (12203-12204) का ठहराव नयी दिल्ली की बजाय दिल्ली स्टेशन होगा. अमृतसर से खुलने वाली अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस(12204) आदर्श नगर दिल्ली-दिल्ली-दिल्ली शाहदरा-साहिबाबाद के रास्ते चलायी जायेगी. ऐसे में यह गाड़ी नयी दिल्ली के बजाय दिल्ली स्टेशन पर 10.50-11.05 बजे रुकते हुए आगे जायेगी. सहरसा से खुलने वाली गरीबरथ एक्सप्रेस (12203) साहिबाबाद-दिल्ली शाहदरा-दिल्ली-आदर्श नगर दिल्ली के रास्ते चलेगी. यह गाड़ी नयी दिल्ली की बजाय दिल्ली स्टेशन पर 13.55-14.10 बजे रुकते हुए आगे के लिए खुलेगी. सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने यह सूचना दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है