वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली मिथिला एक्सप्रेस जनरल व स्लीपर में लीची के भारी भरकम पैकेटों के कारण गेट जाम होने से यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. बुधवार को इन पैकेटों की वजह से गेट पूरी तरह से जाम हो गया, जिससे यात्रियों को ट्रेन से उतरने और चढ़ने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. भीड़ और लीची के पैकेटों के कारण मची अफरातफरी से ट्रेन में कुछ देर के लिए अव्यवस्था का माहौल रहा. रेलवे अधिकारियों या सुरक्षाकर्मियों की तत्काल मौजूदगी न होने से स्थिति और बिगड़ गयी. यात्रियों विवेक कुमार, सौरभ कुमार ने बताया कि गेट के पास इतनी लीची भरी थी कि अंदर जाना और बाहर निकलना मुश्किल हो गया था.—- 24 की जगह महज 4 टन मुंबई गयी लीची, व्यापारियों को नहीं मिल रहा ऑर्डर
इस वर्ष मुंबई के बाजार में मुजफ्फरपुर की शाही लीची की आवक अनुमान से काफी कम रही है, जिससे व्यापारी वर्ग में चिंता और निराशा है. निर्धारित लक्ष्य 24 टन के मुकाबले बुधवार को मुंबई केवल 4 टन शाही लीची ही भेजी जा सकी है. व्यापारियों को उम्मीद के मुताबिक ऑर्डर नहीं मिल रहे हैं, जिससे उनके व्यवसाय पर नकारात्मक असर पड़ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है