भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत कटरा़ प्रखंड के विष्णुपुर में आयोजित सात दिवसीय विष्णुपुर प्रिमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल शुक्रवार को गायघाट की युवा सम्राट टीम व विष्णुपुर टीम के साथ खेला गया. इसमें 16 ओवर के मैच खेले गये. गायघाट टीम के खिलाड़ी टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 145 रन बनाये. विष्णुपुर की टीम 16 ओवर में 100 रन बना कर आलआउट हो गयी. गायघाट की टीम 45 रन से जीत दर्ज कर मैन ऑफ द सीरीज घोषित किये गये. गायघाट की टीम शील्ड पर कब्जा जमाने में कामयाब रहा. मैन ऑफ द मैच का अवार्ड अमरजीत सिंह को व मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड मो अफसर को दिया गया. साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भारत रत्न यादव ने पुरस्कृत किया. टीम को नगद राशि सहित शील्ड प्रदान किया गया. उन्होंने कहा कि खेल केवल मनोरंजन ही नहीं, बल्कि अनुशासन, समर्पण और टीम वर्क की भी सीख भी देता है़ हमलोगों का कर्तव्य है कि समय-समय पर खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रतिभाओं में निखार लायें. मौके पर पैक्स अध्यक्ष संजय ठाकुर, श्याम बिहारी, कमलेश, आनंद मोहन,शम्भूनाथ सहित अन्य लोग उपस्थित थें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है