त्योहार में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे का बड़ा फैसला, 30 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनें चलेंगी
मुजफ्फरपुर.
होली के त्योहार में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने मुजफ्फरपुर सहित अन्य रूटों पर 30 जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और वे आसानी से अपने घर जा सकेंगे. इसमें प्रमुख स्पेशल जो ट्रेनें है. वह लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर स्पेशल जो 11 और 18 मार्च को चलेगी. इसी तरीके से रक्सौल-लोकमान्य तिलक स्पेशल: 18 और 20 मार्च को चलेगी. सहरसा-लोकमान्य तिलक स्पेशल 21 और 23 मार्च को चलेगी. चर्लपल्ली-मुजफ्फरपुर स्पेशल 10, 15, 20, 12, 17 और 22 मार्च को चलेगी. चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल 11, 18, 15 और 21 मार्च को चलेगी. मुंबई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल 15, 22, 29, 11, 18, 25 मार्च और 1 अप्रैल को चलेगी. लालगुंआ-कोलकाता स्पेशल 13, 20, 27, 15, 22 और 29 मार्च को चलेगी. मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल 10 से 31 मार्च तक चलेगी. सहरसा-सरहिन्द स्पेशल 16, 23, 30, 18, 25 मार्च और 1 अप्रैल को चलेगी. इन ट्रेनों में स्लीपर, एसी और जनरल डिब्बे होंगे. यात्रियों के लिए खान-पान की व्यवस्था भी रहेगी. यात्री ऑनलाइन या रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से टिकट बुक कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है