प्रतिनिधि, कुढ़नी थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की (16) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. युवती की मौत निजी नर्सिंग होम में इलाज के क्रम में सोमवार की सुबह हो गयी. हालांकि मौत से बेहतर इलाज नहीं करने का आरोप लगा परिजन ने नर्सिंग होम पर जमकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची कुढ़नी पुलिस ने मामले की छानबीन की. आक्रोशित परिजन को समझा बुझाकर शांत कराया. परिजन ने पुलिस को बताया कि लड़की पढ़ाई और परीक्षा को लेकर डिप्रेशन में चल रही थी. डिप्रेशन के कारण रविवार की रात अचानक तबीयत बिगड़ गया. इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गया. परिजन के इंकार किए जाने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया. इस संदर्भ में परिजन ने लिखित आवेदन देकर लड़की के मौत का कारण डिप्रेशन बताया है. इसकी जानकारी प्रभारी रवि प्रकाश ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है