मुजफ्फरपुर . सदर थाना के बीबीगंज इलाके से 16 वर्षीय छात्रा दो दिनों से लापता है. वह गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे घर से दोस्त से मिलने के लिए साइकिल से निकली थी. इसके बाद से वह गायब हो गयी. इस संबंध में उसकी बहन ने सदर थाने में शिकायत की है. बहन ने बताया है कि देर रात तक नहीं लौटने पर काफी खोजबीन की गयी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. अनहोनी की आशंका को लेकर परिवार के सभी लोड डरे सहमे हैं. वहीं सदर थानेदार ने बताया कि मामले में थाने में आवेदन दिया गया है. उसके आधार पर लापता छात्रा की खोजबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है