बंदरा़ हत्था थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की अपनी ननिहाल से प्रेमी के साथ फरार हो गयी थी़ उसे पुलिस ने लुधियाना से बरामद किया है. साथ ही उसे भगाने के आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अपनी ननिहाल में रह रही नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के मामले में उसके परिजन ने मार्च महीने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. लड़की को भगा ले जाने का आरोप सीतामढ़ी जिले के एक युवक पर लगाया गया था. जांच में दोनों के लुधियाना में होने की जानकारी मिली. उसके बाद दारोगा जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को लुधियाना भेजा गया. वहां के प्रशासन के सहयोग से नाबालिग को बरामद कर लिया गया. साथ ही भगाने के आरोपी को हिरासत में लिया गया. सोमवार को दोनों को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है