उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
चैंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित आत्म निर्भर उद्योग मेला में स्लम एरिया के बच्चों द्वारा बनाये गये मिथिला पेंटिंग आकर्षण का केंद्र बना. यहां दशम वर्ग तक की छात्राओं द्वारा बनायी गयी मिथिला पेटिंग, लेडिज पर्स, बैग, फोटो फ्रेम, साड़ी, कुर्ता और दुपट्टा पर किये गये मिथिला पेटिंग को लोगों ने काफी सराहना की. स्टॉल का जायजा लेने के क्रम में उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा भी कुछ देर के लिये यहां रुके और पेटिंग की सराहना की. स्टॉल प्रोपराइटर नीतू तुलस्यान ने कहा कि वह ज्ञानदीप संस्था के माध्यम से पिछले सात साल से स्लम एरिया की लड़कियों को दसवीं तक निशुल्क शिक्षा दे रही हैं. सरैयागंज में वह इन बच्चियों को पढ़ाती हैं. दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद लड़कियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए इन्हें मिथिला पेंटिंग का प्रशिक्षण दिया. अब उनका हुनर बाजार में आया है. इससे लड़कियां काफी उत्साहित हैं. नीतू ने बताया कि वह खुद भी मिथिला पेंटिंग करती हैं, इस कारण लड़कियों को सिखाने के लिये किसी प्रशिक्षक की जरूरत नहीं पड़ी. इस तरह के आत्मनिर्भर मेले से इन लड़कियों की बनायी पेटिंग और अन्य क्राफ्ट को बाजार मिलेगा. इससे इनके आर्थिक स्थिति अच्छी होंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है