Railway Newsमुजफ्फरपुर.
पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक (जीएम) छत्रसाल सिंह मधुबनी दौरे के क्रम में मुजफ्फरपुर जंक्शन पर बुधवार को रुकेंगे. इस दौरान वे जंक्शन पर चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं और यात्री सुविधाओं का निरीक्षण करेंगे. वे स्टेशन के विभिन्न प्लेटफॉर्मों, यात्री प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर व अन्य अहम क्षेत्रों का दौरा कर सकते हैं. माना जा रहा है कि जीएम मुजफ्फरपुर जंक्शन को और अधिक यात्री अनुकूल बनाने के लिए अफसरों के साथ विस्तृत चर्चा भी करेंगे. वे सुरक्षा व्यवस्था व स्टेशन की साफ-सफाई का भी जायजा लेंगे. उनके साथ पूर्व मध्य रेल के कई उच्च अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इसको लेकर सोमवार को जंक्शन पर साफ-सफाई से लेकर अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में सभी विभाग के हेड जुटे रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है