25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धर्म की रक्षा के लिए भगवान लेते हैं अवतार

धर्म की रक्षा के लिए भगवान लेते हैं अवतार

कांटी. रेपुरा चक बरकुरबा ब्रह्मस्थान पर आयोजित नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ सह रामकथा महोत्सव के आठवें दिन रविवार को देर रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. संध्याकालीन पूजन और आरती के बाद कथावाचक मनीष माधव महाराज से प्रभु श्री राम, जगत जननी जानकी और लक्ष्मण जी के वनगमन का प्रसंग सुन श्रोताओं की आंखों में भी आंसू छलक उठी. महायज्ञ समिति के संयोजक संजय ठाकुर, अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, सचिव महंत मृत्युंजय दास, उपाध्यक्ष सह जदयू जिला महासचिव चंदन ठाकुर ने बताया कि प्रातः कालीन विधिवत पूजा से महायज्ञ शुरू हुई. यज्ञाचार्य पंडित ऋषिकेश उपाध्याय के साथ कई विद्वत पंडितों ने मुख्य यजमान शैलेश कुमार सिंह, कमलेश चौधरी, गोपाल ठाकुर से षोडशोपचार पूजन कराया. इसके के बाद रामकथा शुरू हुई. कथावाचक ने भगवान की वन गमन की लीला की कथा श्रोताओं को सुनाई. मौके पर दीपक कुमार चौधरी उर्फ मुकुल चौधरी, लोजपा(रा) के जिलाध्यक्ष चुलबुल शाही, मुखिया याचना शाही, कौशल दुबे, सेवानिवृत शिक्षक चंद्रकांत झा, उप मुखिया कृष्ण कुमार झा, रजनीश शाही, अशोक चौधरी, मनोज चौधरी के साथ कृष्णनंदन ठाकुर, सतीश ठाकुर, रामपुकार ठाकुर, तारकेश्वर चौधरी, लखींद्र चौधरी, बिनोद चौधरी, अभिषेक कुमार, नीरज ठाकुर, पुरुषोत्तम शर्मा, दीपू मिश्रा, कुंजन कुमार, राजकुमार राम, पप्पू ठाकुर, रंजीत ठाकुर, प्रवीण कुमार, अभिराम चौधरी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. ——————– रामायण महा परायण में लक्ष्मण शक्ति का प्रसंग कांटी.प्रखंड अंतर्गत रामनाथ धमौली पूर्वी पंचायत के मधुवन स्थित सेवानिवृत शिक्षक लाल नारायण झा के घर के पास आहूत रामायण महा परायण यज्ञ में रविवार संध्या में श्रोताओं ने रामायण के अंश का श्रवण किया.इस मौके पर कथावाचक पंडित राम कुमार झा व्यास ने लक्ष्मण को लगे शक्ति वाण का प्रसंग सुना भाव विह्वल कर दिया. कथावाचक ने श्रोताओं को मेघनाथ के द्वारा शक्ति वाण लगने से मूर्छित हुए लक्ष्मण जी के प्रति भाई के वियोग का संक्षिप्त परंतु मार्मिक अंश प्रस्तुत किया.शक्ति वाण लगने के बाद प्रभु श्री राम भाई लखन लाल का सर गोद में रख विलाप करते रहे.दृश्य को देख हनुमान, जामवंत, सुग्रीव, विभीषण सभी स्तब्ध थे.इसके बाद जामवंत ने प्रभु राम को लंका से सुषेण वैद्य को लाने की बात बताई.फिर प्रभु श्री राम की आज्ञा से हनुमान ने सुषेण वैद्य और धौलगिरी पर्वत से संजीवनी बूटी लाने और इलाज से लक्ष्मण का मूर्छित दूर होने का मार्मिक प्रसंग सुनाया.इस मौके पर लाल नारायण झा के साथ लम्बोदर झा, जयमंगल झा, पंडित मणिशंकर झा, चंद्रकांत झा, कृष्ण कुमार झा, रामबाबू झा, श्याम नारायण झा, राधा कृष्ण झा, राकेश कुमार झा, प्रकाश कुमार, विक्की कुमार, गोलू झा, अंशु झा, चंदन, आदित्य राज, अमन सहित कई श्रोता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel