वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की ओर से एमबीबीएस 2024 के छात्रों के द्वारा गोद लिए हुए गांव भिखनपुर, ब्लॉक मुशहरी में घर-घर जाकर स्वास्थ्य संबंधी हाल चाल जाना. ग्रामीणों ने अपने-अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को उपस्थित चिकित्सकों व प्रशिक्षण ले रहे छात्रों से साझा किया. छात्रों ने चमकी बुखार जागरूकता से संबंधित जानकारियां ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को बताये. कम्युनिटी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष व प्रोफेसर डॉ रवींद्र प्रसाद के कुशल नेतृत्व में किया गया. विभागाध्यक्ष ने सभी छात्रों को सख्त निर्देश दिया कि अपने-अपने पूर्व से आवंटित परिवारों में जाकर अच्छी तरह स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां इकट्ठा करेंगे. चमकी बुखार जागरूकता अभियान में उपस्थित चिकित्सकों ने अभिभावकों से आग्रह किया कि इन दिनों अपने बच्चों पर विशेष ध्यान रखें और चमकी संबंधित कोई लक्षण दिखें तो तुरंत नजदीकी अस्पताल में चिकित्सक से संपर्क करें. मौके पर पीएसएम के सह- प्रध्यापक डॉ विपिन कुमार, डॉ सुधीर, टयूटर डॉ राम बाबू प्रसाद, डॉ रचना रानी, डॉ मनीष कुमार, डॉ रूबैया अहमद पीजी छात्र डॉ अजमत निसार, डॉ अनुष्का राय, डॉ बंदना कुमारी मौजूद थें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है