27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अहियापुर में घर से 15 लाख की सोने व चांदी की ज्वेलरी चोरी, रिश्तेदार पर शक

Gold and silver jewellery worth 15 lakh stolen

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांधी नगर रोड नंबर – 06 निवासी हिमांशु शरण के घर से 15 लाख से अधिक की सोने व चांदी की ज्वेलरी चोरी कर ली गयी है. मामले को लेकर पीड़ित गृहस्वामी ने बीते 21 मई को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले अपने एक रिश्तेदार के पुत्र पर शक जाहिर किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में हिमांशु शरण ने बताया है कि वह कोल्हुआ गांधी नगर रोड नंबर – 06 का स्थायी निवासी है. बीते 27 अप्रैल की शाम उनके रिश्तेदार का पुत्र घर पर आया था. रात में परिवार के सभी सदस्य खाना खाने के बाद सो गए थे. अगली सुबह जगे तो पता चला कि उनके रिश्तेदार का लड़का अहले सुबह ही गेट खुलवा कर चला गया था. जब उसकी पत्नी किचन में सफाई करने गयी तो देखा कि किचन के ऊपर बना कवर्ड खुला हुआ है. जब उसके अंदर झांका तो पाया कि सोने के आभूषण का सारा डब्बा खुला हुआ है. उसमें से सारा आभूषण सोने की पांच चेन, एक गला का हार, दो कान का झूमका, चार कान का टॉप्स , दो हाथ की अंगूठी, एक का कान का चेन शामिल था. चोरी किये गये आभूषण का वजन करीब 15 भड़ रहा होगा. जब वह अपने रिश्तेदार के पुत्र को काॅल किए तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दिया. वह लड़का हमेशा उनके घर आता- जाता रहता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel