जीविका के महिला संवाद में महिलाओं ने उठाया मुद्दा
डी-40उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
Muzaffarpur Newsजीविका के महिला संवाद में ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं बच्चों की पढ़ाई को लेकर सजग है. वे चाहती हैं कि उनके बच्चों को गांव में ही प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए अच्छा कंटेंट मिल जाये. इसके लिए सरकारी स्तर पर स्टडी सेंटर बनाने व फाइव जी नेटवर्क की सुविधा देने की मांग की. विभिन्न प्रखंडाें में चल रहे महिला संवाद में 75 फीसदी महिलाओं ने यही मुद्दा उठाया.
महिलाओं का कहना था कि गांवों में जब स्टडी सेंटर की सुविधा मिल जायेगी तो उनके बच्चों को शहरों में परीक्षा की तैयारी करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा. इन दिनों जिले के विभिन्न प्रखंडों में चल रहे संवाद में एक ओर जहां नीतीश सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाया जा रहा है, वहीं पहले से तय स्पॅाट पर महिलाओं के साथ सभा की जा रही है. उनकी समस्याओं को सुनते हुए उनकी मांगों को सूचीबद्ध कर बिहार सरकार को भेजा जा रहा है.3507 जगह होगा महिला संवाद
3507 जगह ऐसी है, जहां महिला संवाद होना है. प्रत्येक प्रखंड में दो रथ भ्रमण कर रहे हैं. सुबह व शाम में निर्धारित स्पॅाट पर रथ के द्वारा महिलाओं को सरकारी योजनाओं को जानकारी दी जा रही है. लीफलेट के माध्यम से बताया जा रहा है कि किस योजना से क्या फायदा होगा? इसके अलावा महिलाओं से उनकी समस्याएं सुनी जा रही हैं. संवाद में कई महिलाओं ने मोबाइल रिचार्ज का प्लान सस्ता करने का सुझाव दिया. इसके अलावा अन्य महिलाओं ने कहा कि गांवाें में सरकारी स्तर पर सोलर पैनल लगा कर लोगों को घरों में बिजली की सप्लाई की जाये तो गांवों में बिजली की समस्या दूर होगी. संवाद में नये प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय खुलने की भी मांग रखी गयी.32 ग्राम संगठनों में हुआ आयोजन
जीविका ने 32 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कराया.महिलाओं से प्राप्त सुझाव एवं उनकी अपेक्षाओं को सूचीबद्ध कर वैसी अपेक्षाएं जिसका जिला स्तर पर समाधान किया जा सकता है, उसे वहीं पूरा कराने के लिए भेजा जा रहा है और राज्य स्तर से जुड़े मुद्दों को बिहार सरकार को भेजा जा रहा है. जीविका की डीपीएम अनीशा ने कहा कि महिला संवाद में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हो रही हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है