मोतीपुऱ मोतीपुर नगर परिषद क्षेत्र के पानी टंकी निवासी शमीम अफजल के बंद घर से लाखों के सामान की चोरी हो गयी. चोरों ने घटना को तब अंजाम दिया, जब वे रांची में थे. चोरों ने अलमारी का ताला तोड़ कर नगद समेत लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली. घटना की जानकारी शमीम अफजल को पड़ोस में रहने वाले लोगों ने दी. पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. थाना को दिये गये आवेदन में गृहस्वामी ने कहा है कि घर में ताला बंद कर ईद पर्व मनाने दिल्ली गये थे. तभी चोरों ने विगत शनिवार की रात मुख्य द्वार का ताला तोड़कर घर में घुस गये. गोदरेज और अलमारी में रखे नगदी सहित दो लाख रुपए के जेवरात ले गये. सूचना पर दिल्ली से लौटने के बाद पीड़ित ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच की. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है