22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur लीची के निर्यात व उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए सरकार कर रही काम : डिप्टी सीएम

Muzaffarpur लीची के निर्यात व उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए सरकार कर रही काम : डिप्टी सीएम

प्रतिनिधि, मुशहरी उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र पहुंचकर अनुसंधान कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और वैज्ञानिकों व अधिकारियों के साथ बैठक कर लीची उत्पादन में आ रही चुनौतियों एवं उनके समाधान पर चर्चा की. उन्होंने केंद्र द्वारा लीची के उन्नत किस्मों के विकास, रोग प्रतिरोधक तकनीकों और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए किये जा रहे कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि बिहार की लीची को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक विशिष्ट पहचान प्राप्त है और इसके संवर्द्धन एवं निर्यात को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है, ताकि लीची उत्पादक किसानों की आय बढ़ सके़ कृषि मंत्री ने लीची से बने प्रसंस्कृत उत्पादों जैसे लीची जूस, जैम, स्क्वैश सहित अन्य वैल्यू एडेड उत्पादों का भी अवलोकन किया. उन्होंने प्रसंस्करण इकाइयों की कार्यप्रणाली और बाजार संभावनाओं की जानकारी ली और कहा कि इन उत्पादों के माध्यम से किसानों को अतिरिक्त आमदनी के अवसर मिल सकते हैं. मौके पर केंद्र के निदेशक डॉ विकास दास, वैज्ञानिक डॉ विनोद कुमार, डॉ अभय कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ अंकित कुमार, डॉ इप्सिता सामल, डॉ भाग्य विजयन, श्याम पंडित सहित केंद्र के सभी कर्मी उपस्थित थे. उपमुख्यमंत्री ने किया बीज प्रसंस्करण संयंत्र का उद्घाटन इससे पहले मुशहरी प्रखंड के रोहुआ गांव स्थित जिला कृषि प्रक्षेत्र में उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा नव अधिष्ठापित एक टीपीएच क्षमता के बीज प्रसंस्करण संयंत्र का उद्घाटन किया गया. मौके पर उनके साथ पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, बिहार राज्य बीज निगम के प्रबंध निदेशक निर्मल कुमार, कृषि निदेशक नितिन कुमार सिंह, बामेती पटना के निदेशक डॉ धनंजय पति त्रिपाठी, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन सहित बड़ी संख्या में विभागीय पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel