वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मॉर्निंग होने के बाद पहले दिन सोमवार को कई सरकारी स्कूल समय पर नहीं खुले. दूसरी ओर जिले के मीनापुर, मोतीपुर, कुढ़नी, साहेबगंज, पारू, कटरा, औराई, गायघाट के विभिन्न स्कूलों के शिक्षक विलंब से पहुंचे. कई शिक्षकों ने बताया कि पहले दिन की वजह से लेट हुआ है. टाइम मैनेजमेंट नहीं कर सके. आंकड़ों के तहत सुबह सात बजे तक 19 हजार 873 शिक्षक स्कूल पहुंचे है. वहीं सात बजे के बाद 1711 शिक्षक स्कूल आए है. शिक्षा विभाग ने गर्मी को देखते हुए सोमवार से स्कूलों का समय सुबह 6.30 से 12.30 तक निर्धारित किया है. सुबह साढ़े छह बजे तक तो कई स्कूलों में ताला लटक रहे थे. शहरी क्षेत्र के ब्रह्मपुरा, भगवानपुर, सरैयागंज, जूरन छपरा, सिकंदरपुर, मिठनपुरा, खबड़ा, शेरपुर, मझौलियां के अलावा कई स्कूल पर समय पर नहीं खुले. ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों की स्थित ज्यादा खराब रहीं. शिक्षक से लेकर छात्र सुबह सात बजे तक पहुंचते रहे. हालात यह रही कि कई स्कूलों में प्रार्थना सभा नहीं हो सकी. बता दें कि जिले में 3,369 स्कूल व कुल शिक्षकों की संख्या-25,186 है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है