एडमिट कार्ड के लिए परेशान रहे छात्र
15 हजार से अधिक विद्यार्थी देंगे परीक्षा
दोपहर तक भराया जाता रहा फॉर्म
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू की स्नातक द्वितीय वर्ष की विशेष परीक्षा गुरुवार से शुरू होगी. बुधवार दोपहर तक फॉर्म भरने का मौका दिया गया था. ऐसे में कॉलेजों में शाम तक विद्यार्थी एडमिट कार्ड लेने के लिए इंतजार करते रहे. शाम में उन्हें एडमिट कार्ड उपलब्ध कराया गया. कई परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर लौटना भी पड़ा. कहा गया कि परीक्षा से ठीक पूर्व गुरुवार को एडमिट कार्ड मिलेगा. कई कॉलेजों ने विद्यार्थियों की परेशानी को देखते हुए एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. कहा है कि विद्यार्थी इसे डाउनलोड कर परीक्षा में शामिल हो जाएं. कई कॉलेजों ने विवि को बताया कि एडमिट कार्ड जारी ही नहीं किया गया है.15 हजार से अधिक परीक्षार्थी
परीक्षा में 15 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. वार्षिक व्यवस्था में यह स्नातक द्वितीय वर्ष की आखिरी परीक्षा है. इसमें करीब चार सत्रों के विद्यार्थियों को मौका दिया गया है. इस परीक्षा को लेकर एमडीडीएम काॅलेज, डाॅ जगन्नाथ मिश्र काॅलेज, एलएनटी काॅलेज, पीयूपी काॅलेज मोतिहारी, एसएनएस काॅलेज मोतिहारी, एनएन काॅलेज सिंघाड़ा, जेएल काॅलेज हाजीपुर, एसआरकेजी काॅलेज सीतामढ़ी, आरएसएस साइंस काॅलेज सीतामढ़ी, आरएलएसवाई काॅलेज बेतिया व एमजेके काॅलेज बेतिया को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है