मुजफ्फरपुर. बेला थाना क्षेत्र के नारायणपुर पेट्रोल पंप के पास से 12 चक्का वाला ट्रक गायब हो गया है. उस पर अनाज लोड था. मालिक व चालक ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. घटना की बाबत ट्रक मालिक मिठनपुरा के विवेक बिहार कॉलोनी निवासी सुभाष कुमार ने बेला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि 23 अप्रैल की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सकरा थाना के पिलखी निवासी चालक महेश राय ने पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर दिया था. रात के करीब साढ़े दस बजे चालक महेश राय को लोडेड ट्रक को लेकर मीनापुर जाना था. इसी बीच चोरों ने अनाज लोड ट्रक को चोरी कर लिया. देर रात करीब पौने दो बजे ट्रक चोरी की सूचना मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है