माधोपुर चिकनी में गांव में सनकी पिता ने किया था बेटों पर हमला तीन माह के पुत्र की हो गयी मौत, दूसरा बेटा हुआ था जख्मी प्रतिनिधि, कुढ़नी/ मनियारी कुढ़नी थाना क्षेत्र के माधोपुर चिकनी गांव में तीन माह के मासूम पुत्र की हत्या और दूसरे पुत्र को जख्मी किये जाने के मामले में शुक्रवार को कुढ़नी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. मासूम के दादा मुनी लाल पंडित ने अपने आवेदन में पुत्र दिलीप पंडित को आरोपी बनाया है. दादा ने बताया कि पारिवारिक विवाद में घर पहुंचे दिलीप ने पहले तीन माह के दिव्यांशु को धारदार हथियार से काट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. यह देख दूसरा पोता कार्तिक डरकर भागने लगा. बावजूद निर्दयी पिता ने कार्तिक को खदेड़ कर पकड़ लिया और उस पर भी हमला कर दिया. इसके बाद गंभीर रूप से जख्मी कार्तिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी गयी है. इधर, घटना के बाद से आरोपी पिता दिलीप अब भी फरार है. वहीं बताया गया कि कार्तिक अस्पताल से लौट कर अपनी नानी के घर चला गया है. अब भी पिता के खौफनाक चेहरे को याद कर रो पड़ता है और काफी डरा-सहमा है. वह बार-बार अपने छोटे भाई दिव्यांशु को देखने की जिद कर रहा है. लेकिन लोग उसे किसी तरह बहला-फुसलाकर ध्यान भटकाने का प्रयास कर रह हैं. लेकिन मनहूस घटना को याद कर हर कोई गम में डूबा है़ वहीं लोगों में आक्रोश भी है और बार-बार कहते हैं कि आखिर विवाद कुछ भी हो, लेकिन मासूम की क्या गलती थी़ जानकारी हो कि पारिवारिक विवाद में सनकी पिता दिलीप पंडित ने सो रहे तीन माह के पुत्र को काट कर मार डाला था. इसके बाद दूसरे पुत्र कार्तिक पर भी हमला कर दिया था, जिससे वह जख्मी हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है