: मुजफ्फरपुर में हरित और समावेशी परिवहन की दिशा में कंपनीबाग स्थित नगर भवन में कार्यशाला का आयोजन, महापौर सहित कई गणमान्य हुए शामिल
वरीय संवाददाता, मुजफ्फपुर
मुजफ्फरपुर में हरित सफर अभियान के अंतर्गत साेमवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय सरकारी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता महापौर निर्मला साहू ने की. कार्यशाला का आयोजन अमर त्रिशला सेवा आश्रम एवं द क्लाइमेट एजेंडा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था. महापौर ने प्रदूषित हो रहे शहर को स्वच्छ बनाने को लेकर लोगों से सहयोग की अपील की. कहा कि प्लास्टिक का उपयोग लोग खुद करना बंद कर दें. सामान खरीदना हो, तो घर से कपड़े का थैला लेकर निकलें.
महापौर ने कहा कि आने वाले समय में नगर निगम अपने स्तर से एवं आम पब्लिक के माध्यम से अधिक से अधिक पौधे लगाने का काम करेगा. समाजसेवी शिवशंकर साहू ने कहा कि इस महत्वपूर्ण पहल का मुख्य उद्देश्य शहर में हरित, सुरक्षित और समावेशी परिवहन प्रणाली को बढ़ावा देना है, जिससे भविष्य की पीढ़ियों को एक स्वच्छ और टिकाऊ वातावरण मिल सके. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई. महापौर निर्मला देवी साहू, रेडक्रॉस के सचिव उदय शंकर प्रसाद सिंह, उप नगर आयुक्त साेनू कुमार राय आदि ने उद्घाटन किया. मौके पर बीपीएससी के पूर्व सदस्य डॉ विजय कुमार जायसवाल, अश्विन खत्री, परमहंस प्रसाद सिंह, सी.ए. शशि भूषण, रंजीत कुमार आदि शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है