मुजफ्फरपुर. जंक्शन के पार्सल विभाग से जीएसटी की टीम ने सोमवार को 115 बोरा पान मसाला जब्त कर अपने कार्यालय ले गयी. इस दौरान विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे. लीज पार्सल से आए पान मसाला के कागजातों की जांच चल रही है. बता दे कि दो दिन पहले जीएसटी की टीम ने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर कार्रवाई करते हुए गाड़ी संख्या-19037 बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस से 115 बोरा पान मसाला जब्त किया था. टीम के अधिकारियों ने बताया था कि सभी बोरे फिलहाल होल्ड पर रखे गए हैं. पान मसाला की डिलीवरी तभी की जाएगी जब संबंधित कागजात सही पाए जाएंगे. हालांकि सोमवार को जीएसटी टीम पान मसाला को स्थायी रूप से जब्त कर अपने साथ ले गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है