सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज ने किया शक्ति मेला का आयोजन पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता व किसान चाची ने किया उद्घाटन दीपक 13 से 17 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज ने चैंबर ऑफ कॉमर्स में दो दिवसीय शक्ति बाजार का आयोजन किया.ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए तीन दर्जन से अधिक स्टॉल लगाये गये थे. इसमें महिलाओं द्वारा उत्पादित सामान की प्रदर्शनी लगी थी. शक्ति धारा परियोजना के तहत महिलाओं ने हस्तशिल्प, हैंडलूम, अचार, फैंसी ड्रेस, टिकुली आर्ट से सजे वस्त्रों व सजावट के सामान दिखाये गये. मेले का उद्घाटन सूबे के पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता व पद्मश्री किसान चाची ने किया. 44 महिला मुखिया भी मौजूद रहीं. इन महिला प्रतिनिधियों ने अपनी पंचायतों से नैनो महिला उद्यमियों को साथ लाकर, उन्हें एक ऐसा सार्वजनिक मंच प्रदान किया, जहां वे अपने हाथों से बने उत्पादों व सेवाओं को शहरी बाजार के सामने पेश कर सकीं. कार्यक्रम को सफल बनाने में बैंकों, एक्सपायर फॉर हर जैसे साझेदारों का अहम योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है