-आज मनायेंगे प्रभु राम का जन्मोत्सव, राम दरबार में होगी पूजा
-दोपहर 12 बजे से होगी पूजा, महाभोग के बाद की जायेगी आरतीमुजफ्फरपुर.
प्रभु राम का जन्मोत्सव रविवार को हर्षोल्लास से मनाया जायेगा. इसके लिए मंदिरों में तैयारी पूरी कर ली गयी है. शहर के कई मंदिरों को सजाया गया है. साथ ही 24 घंटे के अष्टयाम की शुरुआत भी हो गयी है. मंदिरों में प्रभु राम का जन्मोत्सव दोपहर 12 बजे मनाया जायेगा. राम दरबार में विशेष पूजा की जायेगी और भगवान को खीर का भोग लगेगा. फिर महाआरती होगी. साहू पोखर व बांके साह चौक स्थित राम जानकी मंदिर, गरीबनाथ मंदिर, सुग्गा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में रामधुन के साथ पूजा की जायेगी. रविवार को अहले सुबह मंदिरों की सफाई कर भक्तों के लिए मंदिर खोल दिये जायेंगे. भक्त सुबह से रात तक भगवान का दर्शन व पूजन कर पायेंगे.
रामनामी व हनुमानी पताकों से पटा शहर
रामनवमी के लिए रामनामी व हनुमान पताकों से शहर पट चुका है. विभिन्न धार्मिक संगठनों ने शहर के हर मार्ग में बिजली के पोल व भवनों पर पताका लगायी है. मंदिरों में बड़ी पताका लगायी गयी है. घरों की छतों व दुकानों पर भी पताका लहरा रही है. प्रभु राम के जन्मोत्सव को लेकर भक्तों में काफी उत्साह दिख रहा है. हिंदू रक्षा सेना के संयोजक राकेश पटेल ने कहा कि हमलोगों ने हर इलाके में पताका लगाया है और धूमधाम से रामनवमी मनाने की तैयारी की है. मंदिरों में हमलोग देश की खुशहाली के लिए पूजा करेंगे. महंत अभिषेक पाठक ने कहा कि गरीबनाथ मंदिर में राम दरबार में विशेष पूजा कर भक्तों में खीर का प्रसाद बंटेगा.सिकंदरपुर से निकलेगी प्रभु श्रीराम की झांकी
सरैयागंज धोबिया गली के सार्वजनिक हनुमान मंदिर की ओर से आज सिकंदरपुर घाट से प्रभु श्रीराम की झांकी निकाली जायेगी. प्रभु राम व सीता के स्वयंवर का दृश्य भी रहेगा. यात्रा की तैयारी मंदिर प्रशासन कर रहा है. इसमें कृष्ण, भोला चौधरी, अभय चंद्र, अनिल महाकाल, कन्हाई, जनक महतो, अमित गुजराती, टुल्लू, हनुमान, विकी, गोपी, संजू केजरीवाल, अभिषेक योगी, विक्की, महेश महतो, राहुल, शीतल गुप्ता, योगेश टिंकू, सूरज, शुभम नारायण, किशोर सिंह, गौतम, नकुल, पारस गुप्ता आदि शामिल हैं.बालाजी हनुमान मंदिर में पूजन बाद किया महाशृंगार
मुजफ्फरपुर.
कालीबाड़ी रोड स्थित बालाजी हनुमान मंदिर में रामनवमी महोत्सव का शुभारंभ किया गया. यहां आचार्य उपेंद्र मिश्रा ने यजमान संजीव कुमार को गणेश, नवग्रह, राम दरबार, शिव परिवार व बालाजी सरकार की पूजा करायी. इसके बाद बालाजी का महाशृंगार किया गया. इसके बाद महाआरती कर मुहल्ले के लोगों के बीच प्रसाद बांटा गया. बालाजी हनुमान मंदिर के संरक्षक सुनील ठाकुर व बालाजी परिवार के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर ने धूमधाम से रामनवमी महोत्सव मनाने की अपील की. मौके पर समिति के अध्यक्ष राकेश तिवारी, उपाध्यक्ष कौशल किशोर, महासचिव प्रमोद साह, सचिव चंद्र प्रकाश गुप्ता, मीडिया प्रभारी राजू भोजपुरिया, राजकुमार राजपाल, उमेश सिंह, शिवशंकर साहू, जय किशोर गुप्ता, मिथिलेश पंडित, अभिषेक पांडेय, मुकुल पांडेय व विश्वनाथ साह की भूमिका रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है