चार साल के मासूम बच्चे के साथ हो गयी वारदात
सिकंदरपुर थाना से 20 मीटर की दूरी की घटना
पुलिस दोनों स्मैकियर को बचाकर थाने ले गयी
संवाददाता, मुजफ्फरपुर
सिकंदरपुर थाना से 50 मीटर की दूरी पर स्थित हनुमान मंदिर के पास दोपहर सड़क पर खेल रहे चार साल के मासूम बच्चे के गले से दो स्मैकियर ने सोने की हनुमानी ब्लेड से काट ली. उसके हाथ से चांदी का बल्ला भी छीन लिया. बच्चे के रोने की आवाज सुनकर उसकी बुआ नंदनी देवी शोर मचाते हुए दोनों स्मैकियर के पीछे दौड़ीं. कुछ दूर पीछा करने के बाद लोगों ने दोनों को खदेड़ कर दबोच लिया. उनकी भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी. थाने के बाहर चोर की सूचना पर पुलिस टीम भी पहुंची. दोनों को भीड़ से बचाकर थाने ले आयी. उनके नाम-पते का सत्यापन किया जा रहा है.पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
पूछताछ के बाद आगे होगी कार्रवाई
नंदनी देवी ने बताया कि उसका चार साल का भतीजा घर के बाहर दोपहर में खेल रहा था. इसी दौरान दो स्मैकियर आये और भतीजे का मुंह दबाकर ब्लेड से गले में पहनी हनुमानी काट ली. फिर, हाथ से चांदी का बल्ला निकाल कर दोनों भागने लगे. इस बीच वह घर से निकली और शोर मचाते हुए उसके पीछे दौड़ी इसके बाद दोनों पकड़े गये. उनके पास से हनुमानी व बाला भी बरामद किया गया है. सिकंदरपुर थानेदार रमन कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है