मुजफ्फरपुर.
हज पर जानेवाले लोगाें को टीका लगाने के लिए कैंप लगेगा. 24 अप्रैल को पोलियो, फ्लू से बचाने के लिए मेनिनजाइटिस व इन्फ्लुएंजा का अनिवार्य टीका लगेगा.जिले में इस साल 97 लोग हज यात्रा के लिए जाने वाले हैं. इनकी सूची तैयार हो गयी है. 24 अप्रैल को बैंक रोड स्थित मस्जिद में टीकाकरण होना है. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एसके पांडे ने कहा कि सभी हज यात्रियों को तीनों टीके लेने अनिवार्य हैं. हज यात्रा के लिए जिले से जत्था रवाना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है