संवाददाता, मुजफ्फरपुर बाइक चोरी करने वाले गिरोह के सरगना मो.मुजाहिद को सीतामढ़ी के डुमरा थाना क्षेत्र के पकड़ा गया है. उसके पास से चोरी की बाइक भी बरामद की गई है. वह अहियापुर थाना क्षेत्र के छिटभगवतीपुर गांव का रहने वाला है. नगर थाने की पुलिस ने दो साल सरगना मो. मुजाहिद समेत बाइक चोरी कर सीतामढ़ी और नेपाल के सीमावर्ती इलाके में खपाने वाले गिरोह के पांच शातिरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जमानत पर निकलने के बाद वह फिर से बाइक चोरी करने लगा था. बताया जा रहा है कि 19 मार्च 2024 को नगर थाने की पुलिस ने स्टेशन रोड स्थित आश्रय स्थल के पास से मादक पदार्थ के साथ चंदवारा सोडा गोदाम के मो. सुहैल और आकाश दास को पकड़ा था. पुलिस की पूछताछ में दोनों शातिरों ने बताया था कि हमलोग मो. मुजाहिद के साथ मिलकर शहर में घूम घूम कर बाइक चोरी करते हैं. उक्त चोरी की बाइको को मो.मुजाहिद द्वारा अपने सीतामढ़ी के साथियों के साथ मिलकर बिक्री कर देता है. अहियापुर के छिटभगवतीपुर में छापेमारी कर मादक पदार्थ के साथ मो.मुजाहिद, मो.फैयाज और ललन कुमार को पकड़ा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है