वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में चमकी बुखार से पीड़ित हो रहे बच्चों में ग्लूकोज की कमी पायी जा रही है. ऐसे में बच्चे एइएस से पीड़ित हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में अब तक जिन सात बच्चों को एइएस हुआ है, उनमें ग्लूकोज की कमी पायी गयी है. इस कारण बच्चों में हाइपोग्लाइसीमिया हो रहा है. बच्चों में शुगर की कमी को लेकर मुख्यालय ने एसकेएमसीएच से रिपोर्ट मांगी है. एसकेएमसीएच के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ गोपाल श्ंकर सहनी ने कहा कि हाइपोग्लाइसीमिया तब होता है जब रक्त में शर्करा (ग्लूकोज) का स्तर बहुत कम हो जाता है. ग्लूकोज मस्तिष्क और शरीर के लिए ईंधन का मुख्य स्रोत है. नवजात शिशु में निम्न रक्त शर्करा कई कारणों से हो सकती है. इससे कंपकंपी, त्वचा का नीला पड़ना, सांस लेने और खाने में समस्याएं हो सकती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है