मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू के स्वास्थ्य केंद्र व आसव अस्पताल के संयुक्त तत्त्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया. कुलपति प्रो डॉ दिनेश चंद्र राय व प्रॉक्टर प्रो डॉ बीएस राय ने स्वास्थ्य जांच करायी. कार्यक्रम का समन्वय स्वास्थ्य केंद्र की नोडल अधिकारी डॉ अंकिता सिंह व डॉ अंजलि चंद्रा ने किया.150 की सेहत जांची गयी
आसव अस्पताल की डॉ अमृता के नेतृत्व में जनरल फिजिशियन डॉ कन्हैया, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सना, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अश्वनी, फिजियोथेरापिस्ट डॉ अनन्या की टीम ने नेत्र जांच, शुगर, बीपी, बीएमआइ की जांच की. मौके पर विवि की सीसीडीसी डॉ मधु सिंह, सामाजिक विज्ञान संकाय की डीन डॉ संगीता रानी, आरबीबीएम कॉलेज की प्राचार्य डॉ ममता रानी, डॉ कुसुम, डॉ रेणु, डाॅ विदिशा मिश्रा, डॉ अमर शुक्ला, डॉ विनोद बैठा स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी चंदन, प्रकाश, विकास, टुन्ना मौजूद थे. कैंप में विवि के करीब 150 शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं की जांच की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है